राज सेवा समिति द्वारा कंबल वितरण व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मिल्कीपुर। विकासखंड मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार में जनता पाली क्लीनिक पर राज सेवा समिति की ओर से बृहद कंबल वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। डॉ आर पी यादव की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर संस्था द्वारा सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के साथ ही 20 यूनिट रक्तदान कर उसे जिला अस्पताल के रक्तदान यूनिट को सौंपा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व बीएसए राम लखन यादव ने दिवंगत डॉ आर पी यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके परिवार के लोग आज जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण एवं रक्तदान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव,डॉ आर के यादव,डॉ प्रभाकर सिंह यादव,डॉ प्रियंका यादव,ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,लाल चन्द्र चौरसिया,यदुनाथ यादव,सियाराम यादव,शंकर यादव,राम सुरेश यादव,राजेश फौजी,दयाराम यादव,राजनाथ यादव,राम नेवल पाल,लल्लन दुबे,मुकेश प्रधान,पिंटू यादव प्रधान,हितलाल दादा,ईश्वर दत्त,गणेश यादव,रमेश चंद शुक्ला,रमेश चंद यादव, बलकार यादव,सरवन यादव,बबलू यादव,स्वामीनाथ यादव,रामनरेश यादव,देवराज यादव,डॉ दिनेश,डॉ विनोद,डॉ रामकृपाल यादव,दीपू यादव,शीलू यादव,आकाश चौधरी,डॉ बीके पांडेय,सूरज यादव,दिलीप यादव,रोमी श्रीवास्तव,नीरज यादव,डॉ जगदीश पाठक,पुरुषार्थ यादव,लवकुश यादव,पंकज यादव समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।