-होम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया अयोध्या की ओर से कार्यक्रम आयोजित
अयोध्या। होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. हैनिमैन की धूमधाम से जयंती आयोजित की गई। होम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया अयोध्या की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विविध जानकारी दी गई। अयोध्या यूनिट के सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होम्योपैथिक आधुनिक युग में समस्त प्रकार के रोगों में एक बेहतरीन और सस्ती और सुलभ दवा साबित हो रही है।
करोना काल में इस पद्धति से तमाम मरीजों की जान बचाई गई। डॉ. सिंह ने कहा कि उनका होम्योपैथिक संगठन केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करता है कि होम्योपैथी को प्रोत्साहन देने के लिए सहयोग प्रदान करे। डॉ. पंकज सिंह, डॉ. शैलेश यादव. डॉ. किशोर, डॉ. एपी मिश्रा, डा.ॅ जितेंद्र तोमर, डॉ. अभिषेक, डॉ. सक्सेना, डॉ. सीपी, डॉ. मनीष, डॉ. उदय, डॉ. रईस अहमद आदि होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे।