फैजाबाद। साकेत महावद्यिालय के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एफ.डी. यादव को बैंकाक में आयोजित होने वाली अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध प्रस्तुतीकरण के लिये आमंत्रित किया गया है। आगामी 21 नवंबर से शुरु होने वाली पांच दिवसीय इस अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में कई देशों के वनस्पति वैज्ञानिक अपना शोध प्रस्ततु करेंगें। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डा. यादव ने दी।
डा. यादव ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु जैसे पारिस्थितिकी कीट नियन्त्रण, मृदा समृद्धि एवं पादप स्वास्थ्य एवं खाद्य श्रृखला,मृदा एवं पादप स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे तथा मृदा एवं पादप स्वास्थ्य बनाम वातावरण परिवर्तन पर थाईलैंड के बैंकाक में आयोजित हो रही यह संगोष्ठी इंडियन फाइटोपैथालोजिकल सोसाइटी नई दिल्ली, एशिया पेसिफिक एसोसिएसन आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च इंनस्टीट्यूट (एपारी) बैंकाक तथा डिपार्टमेंन्ट आफ एग्रीकल्चर बैंकाक की और से आयोजित की जा रही है। जिसका शीर्षक ‘‘रोल आफ स्वायल एण्ड प्लान्ट हेल्थ इन एचीविंग सिस्टेनिविल डेवल्पमेन्ट गोल्स’’ है। इस संगोष्ठी में उन्हे ‘‘ईको फै्रन्डली एप्रोचेस टू एलीविजेज द डिजीज इन सिडलिक्स काज्ड बाई पीथियम स्पीसीज इन अयोध्या डिस्ट्रिक्ट आफ उत्तर प्रदेश इंडिया’’ विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे।
उन्होने बताया कि इस अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में वनस्पति वैज्ञानिक दो सत्रो में अपना शोध प्रस्तुत करेंगे इसमे पहला सत्र व्याख्यान का तथा दूसरा सत्र पोस्टर सत्र होगा। पहले सत्र में शोध विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा तथा दूसरे सत्र में पोस्टर चित्रण पर व्याख्यान प्रस्तुत करना होगा। उन्होने बताया कि इस शोध कि लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की और से उन्हे वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है जिससे अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इस शोध को प्रस्तुत किया जा सके।
बैंकाक में शोध व्याख्यान देंगे डॉ. एफ.डी. यादव
14