रूदौली। बड़ा मंगल 2 जून को समाजसेवी डा. अविनाश यादव कोरोना से बचाव के लिए जन सामान्य में जहां मास्क वितरित करेंगे वहीं लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे। मास्क वितरण के दौरान क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। डा. अविनाश ने बताया कि जन सामान्य को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने, जरूरत न हो तो घर के अन्दर रहें, बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के अलावां यह भी परामर्श दिया जा रहा है कि हर आधे घंटे के भीतर अपने हाथ को सैनेटाइज करें तथा नाक और आंख का स्पर्श करने से बचे। कोरोना से बचना है तो सावधानी बरतना होगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli डा. अविनाश मास्क वितरित कर लोगों को करेंगे जागरूक
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …