-पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध
अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार राय की पुस्तक “सीडीएस विपिन रावत इंडियाज इंस्पायरिंग कमांडर“ का विमोचन हुआ। डॉ.राय को लेखन कार्य के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवाजा जा चुका है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह, डॉ. महेंद्र पाठक, डॉ. एल.के. त्रिपाठी, ओंकार नाथ शुक्ल एवं डॉ. प्रतिभा राय, डॉ. योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. अशोक कुमार मिश्र, डॉ. शिवकुमार तिवारी, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. शशि कुमार, डॉ. सुमधुर एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
डॉ. राय ने बताया कि मैं विधि पाठ्यक्रम संबंधी लगभग एक दर्जन पुस्तकों का लेखन कार्य कर चुका हूं लेकिन मुझे इस पुस्तक के लेखन कार्य से अत्यधिक संतोष प्राप्त हुआ। एक निर्विवाद सैन्य अधिकारी के जीवन के बारे में कुछ सोचना और लिखना हमारे लिए गौरव का पल था। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में 10 अध्याय एवं 160 पृष्ठ हैं। यह पुस्तक अमेजॉन ; पर भी उपलब्ध है।