रक्तदूत सम्मान से नवाजे गये 21 लोग
अयोध्या। डा. बृज किशोर होम्योपैथिक कॉलेज देवकाली परिसर में रक्तदाता सम्मान समारोह व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.एल.बी भट्ट व विशिष्ठ अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रहे।
मुख्य अतिथि कुलपति डॉ एम एल बी भट्ट ने रक्तदाता सम्मान समारोह में संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू को सर्वश्रेष्ठ रक्तप्रहरी के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और इनकी संस्था द्वारा जिस तरह से रक्तदान के प्रति नौजवानों को जागरूक किया जा रहा है निश्चित रूप से एक ऐसा दिन आएगा कि अयोध्या मंडल में कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में जान नही गंवायेगा । उन्होंने संकल्प संस्थान के अध्यक्ष की प्रसंशा करते हुए कहा कि डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा रक्तदान के प्रति चलाए जा रहे इस महाअभियान में हर किसी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं बृजकिशोर होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र सिंह तोमर ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर असली नायक रक्तदाता है जो वास्तव में लोगों को जीवन दान देने का काम कर रहे है। रक्तदाता सम्मान समारोह में 21 लोगों को सर्वश्रेष्ठ रक्तदूत सम्मान से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ रक्तदूत सम्मान से दिनेश वर्मा, मो शाहीक, भूपेंद्र पाण्डेय, मो सलमान, देश दीपक यादव, दिनेश सिंह, इशिका गुप्ता, अंशु सिब्बल, मयंक दुबे, आशीष जायसवाल, दुर्गेश पाण्डेय, अभिनव चतुर्वेदी सहित 21 लोग को सम्मानित किया गया। डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक कॉलेज में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्राचार्य डॉ उपेंद्र सिंह तोमर सहित 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस माके पर पूर्व अपर निदेशक अयोध्या मंडल डॉ. हरि नाथ तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल अयोध्या डात्र अशोक कुमार रॉय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नानक सरन, ब्लड बैंक प्रभारी डा. आर.डी. सिंह, काउंसलर ममता खत्री, आर.के. यादव आदि लोग मौजूद रहे।