कहा-यह सम्मान मेरा नही बल्कि अयोध्या की जनता का
अयोध्या। एक पढ़ा लिखा जनप्रतिनिधि ही एक पढ़े लिखे समाज को आगे लेकर चल सकता है तथा उसको दिशा प्रदान कर सकता है राजनीति के क्षेत्र में लोगों को सकारात्मक दृष्टि से नहीं देखा जाता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में लोगों का रुझान इस तरफ दिखाई पड़ रहा है मुझे राजनीति का बहुत अनुभव नहीं था लेकिन एक दृढ़ विश्वास था कि क्षेत्र और समाज को एक नई दिशा और श्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध करा लूंगा माताजी को कार्य करते देख मन में इच्छा जगी कि देश की सेवा को राजनीति से भी किया जा सकता है और चुनाव मैं उतर गए जनता ने शिक्षित युवा चुनने का मन बनाया और इसके लिए मैं उनका दिल से आभारी हूं
हमसे पहले डा.अब्दुल कलाम से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मानित हुये हैं एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी कैंपस के स्वामी विवेकानंद मंडप पुणे में भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन एवं एमिटी स्कूल आफ गवर्नमेंट पुणे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आदर्श युवा विधायक सम्मान से डॉ अमित सिंह चौहान ने उक्त बातें कहीं। इस संस्था से कहा कि यह सम्मान मुझे नही अयोध्या की जनता को मिला है ,इससे पूरे भारत को पता चला कि अयोध्या की जनता विकास चाहती है। यह सम्मान जनता को ही समर्पित करता हूं।
हम केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को बिना किसी भेद भाव के जनता के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा रहे हैं । ज्ञात हो कि भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन एवं एमिटी स्कूल आफ गवर्नमेंट पुणे प्रत्येक वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले युवाओं शिक्षाविदों आदि को सम्मानित करता है जिसमें राजनीति के क्षेत्र में इस वर्ष अयोध्या के युवा विधायक डॉ अमित सिंह चौहान को आदर्श युवा विधायक सम्मान से सम्मानित किया गया है