-कहा-परीक्षा की सुचिता एवं सफल आयोजन कराना हम सभी का दायित्व
अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि द्वारा निर्धारित वरिष्ठता एवं अर्हता के आधार पर डॉ. अभय कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर , रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग को गुरूवार को महाविद्यालय का कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त कर दिया है। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने अपरान्ह प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का संचालन सभी के सहयोग से किया जायेगा, जिस भी प्राध्यापक/कर्मचारी को जो भी दायित्व सौंपा जाता है उससे यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेगा। प्राचार्य ने कहा कि 9 जनवरी से विवि की बैक पेपर परीक्षायें आयोजित होने जा रही है परीक्षा की सुचिता एवं सफल आयोजन कराना हम सभी का दायित्व है।
प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने डॉ. एस.पी. सिंह वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभाग को महाविद्यालय का मुख्य नियन्ता एवं डॉ. ओपी यादव को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने नवनियुक्त प्राचार्य को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. सिंह मुख्य नियंता डॉ. ओपी यादव परीक्षा प्रभारी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. बी.डी. द्विवेदी, डॉ. राम अवतार राम, डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा, डॉ. कनक बिहारी पाठक, डॉ. डी.एन. सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. वन्दना जायसवाल, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अशोक कुमार राय, डॉ. परेश पाण्डेय, डॉ. अंजनी कुमार सिंह, डॉ. प्रणय त्रिपाठी, डॉ. अकबर मेहंदी, मुजफ्फर, डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, डॉ. मिर्जा शहाब शाह, ओंकारनाथ शुक्ल, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, भूपेश्वर गुता, संजय कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राम बहादुर, राकेश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार सिंह व राजेश कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।