दर्जनों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। युवा वर्ग ही जब अगुवाई करता है तभी नया इतिहास बनता है विगत चुनाव में यह दिखाई पड़ा कि युवाओं ने जोरदार तरीके से आगे आकर मतदान किया था आज युवाओं का झुकाव जिस तरीके से कांग्रेस की तरफ हो रहा है वह यह दर्शा रहा है कि युवाओं ने जिन उम्मीदों से वर्तमान सरकार को चुना था उसमें वर्तमान सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और उन्हें निराशा,बेरोजगारी,महंगाई व अपना हक मांगने पर लाठी-डंडे के अलावा बीजेपी सरकारों ने कुछ नहीं दिया उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने अपने कैंप कार्यालय पर युवा नेता बाल गोविंद वर्मा पिंटू की प्रेरणा व गौरव मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों युवाओं के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान कही। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ के अनुसार डॉ. खत्री ने कहा युवाओं को निराशा से बचने का संकल्प राहुल गांधी ने ले लिया है उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें मौका मिला तो वह झूठे वादे ना कर धरातल पर युवाओं के लिए काम करेंगे। डॉ. खत्री ने कांग्रेस में शामिल युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस का झंडा सौंपा। कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं में प्रमुख विशाल यादव,कृष्णा प्रजापति,अमर यादव,अंकुश कुमार गुप्ता,शेष कुमार,अभिषेक तिवारी आदि थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, अ.भा.कांग्रेस के सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,वरि.नेता मृत्युंजय श्रीवास्तव,छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान बाबा,प्रवीण श्रीवास्तव,युवा नेता अनूप मिश्रा,धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya