फैजाबाद। युवा वर्ग ही जब अगुवाई करता है तभी नया इतिहास बनता है विगत चुनाव में यह दिखाई पड़ा कि युवाओं ने जोरदार तरीके से आगे आकर मतदान किया था आज युवाओं का झुकाव जिस तरीके से कांग्रेस की तरफ हो रहा है वह यह दर्शा रहा है कि युवाओं ने जिन उम्मीदों से वर्तमान सरकार को चुना था उसमें वर्तमान सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और उन्हें निराशा,बेरोजगारी,महंगाई व अपना हक मांगने पर लाठी-डंडे के अलावा बीजेपी सरकारों ने कुछ नहीं दिया उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने अपने कैंप कार्यालय पर युवा नेता बाल गोविंद वर्मा पिंटू की प्रेरणा व गौरव मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों युवाओं के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान कही। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ के अनुसार डॉ. खत्री ने कहा युवाओं को निराशा से बचने का संकल्प राहुल गांधी ने ले लिया है उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें मौका मिला तो वह झूठे वादे ना कर धरातल पर युवाओं के लिए काम करेंगे। डॉ. खत्री ने कांग्रेस में शामिल युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस का झंडा सौंपा। कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं में प्रमुख विशाल यादव,कृष्णा प्रजापति,अमर यादव,अंकुश कुमार गुप्ता,शेष कुमार,अभिषेक तिवारी आदि थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, अ.भा.कांग्रेस के सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,वरि.नेता मृत्युंजय श्रीवास्तव,छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान बाबा,प्रवीण श्रीवास्तव,युवा नेता अनूप मिश्रा,धर्मवीर आदि मौजूद रहे।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …