अयोध्या। सोहावल ब्लाक के ग्राम रौनाही निवासी समाजवादी पार्टी के युवा नेता मिर्जा मुदस्सिरबेग व सैफ खान की अगुवाई में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने युवाओं को कांग्रेस का झंडा सौपते हुए इनका स्वागत किया और विश्वास जताया इन युवाओं से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी ,श्री सिंह ने युवाओं को शामिल करने में कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री अनिल तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कांग्रेस में शामिल युवाओं से कहां युवाओं का सम्मान कांग्रेस पार्टी ही करती है कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे युवाओं से एक बात साबित हो जाती है कि अब युवा 2019 में कांग्रेस की सरकार बनानाचाहता है और फैजाबाद का सांसद डॉ निर्मल खत्री को मनाने का मन बना चुका है! इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक माधव प्रसाद, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, मजदूर नेता एस पी चैबे, वेद सिंह कमल, मोहम्मद दानिश जिया, अखिलेश शास्त्री, फ्लावर नकवी, सुनील गौतम ,युवक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करण त्रिपाठी, डॉ विनोद गुप्ता, दलित प्रकोष्ठ के राम सागर रावत ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर चंचल सोनकर ,शशि प्रकाश श्रीवास्तव ,द्वारका पांडे आदि प्रमुख लोग रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad INCIndia युवाओं ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …