-समाजवादी पार्टी के प्रति बढ़ रहा रुझान
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है आम जनता में समाजवादी पार्टी के प्रति रुझान बढ़ रहा है, अखिलेश यादव के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को जनता आज भी याद कर रही हैं। आज विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम सभा अंजना मे दर्जनों महिलाओं ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इन महिलाओं ने अयोध्या विधानसभा में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन द्वारा कराए गए विकास कार्य को भी सराहा स कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ने पार्टी में शामिल हुए सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार रही है महिलाओं का सबसे ज्यादा सम्मान हुआ स हमारी सरकार में महिलाओं को पेंशन देने का काम कन्या विद्या धन देने का काम व महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा है स जो महिलाएं आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो रही है उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज शामिल होने वाले मुख्य रूप से पूनम चौधरी, अंजू देवी, रुकनी, संगीता ,आरती ,श्यामा, तारा देवी, यशोदा, खुशबू ,शांति, कौशल्या, फूलमती निषाद ,शिव, राजेश ,शिव तिवारी, कृष्णा, नीलम, कृपा देवी, श्याम प्रति, सुनीता, रंजू ,सरिता देवी ,मीणा, प्रभावती आदि महिलाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के पी चौधरी तथा संचालन सुभाष पासी बबलू ने किया ।