भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा सपा का दामन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद व सपा जिला अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

अयोध्या। समाजवादी पार्टी द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र के इनायत नगर में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के दर्जन नेता कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की । सभी को इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सदस्यता दिलाई और कहा कि इन सभी के मान सम्मान में समाजवादी पार्टी हमेशा इनके साथ खड़ी रहेगी । इन सभी नेता कार्यकर्ता के शामिल होने से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा । जिसमें मुख्य रूप से विपिन तिवारी हरनाथ यादव सत्यबक्स तिवारी पंकज पाठक चिरकुट पासी रामचंद्र विश्वकर्मा शेर बहादुर यादव सुनील तिवारी परवाज अहमद सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ली ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव डॉक्टर माखनलाल यादव जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत आदि लोग मौजूद रहे । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि 30 अप्रैल को 11ः00 समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद नामांकन करेंगे । इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय सहादतगंज पर पहुंचकर सभा और नामांकन को कामयाब बनावे ।

श्री यादव के अनुसार कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री आम आदमी पार्टी के नि० अध्यक्ष सभाजीत सिंह पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक अब्बास जैदी रुश्दी मिया पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद कमल आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति सहित इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी के सभी नेता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।

इसे भी पढ़े  डा. फतिमा हसन बनाई गईं सीएचसी सोहावल प्रभारी

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya