-चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद सक्रिय हुई थी पुलिस टीम
कुमारगंज । थाना कुमारगंज पुलिस ने एक ऐसे साइकिल चोर को पकड़ा है जिसके कब्जे से दर्जनों साइकिलें बरामद हुई हैं। बरामद सभी साइकिलें महंगी हैं तथा चोर इनको सस्ते दामों पर दूसरों को बेचने की तैयारी में था। आमतौर पर लोगों का ध्यान साइकिलों पर नहीं जाता है। वे उसे यूं ही खड़ी छोड़ देते हैं।
यह बात अलग है कि साइकिल भले ही कितनी मंहगी को लेकिन साइकिल होने की वजह से न तो उसका कोई रजिस्ट्रेशन नंबर होता है और न ही उसकी कोई पहचान। लोग साइकिल को लापरवाही ढंग से खड़ी छोड़ दिया करते हैं।जिसका फायदा साइकिल चोर ने उठाया। अभी तक 12 साइकिलें चोरी किया जाना कबूल भी किया है। प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि पूछताछ में चोर ने बताया कि लोग साइकिलों को खरीद लेते हैं और उन्हें अपने घर के बारामदे या बाहर खड़ी छोड़ देते हैं। वह वहीं से उनको चुरा लेता था, तथा उनको गांवों में जाकर सस्ते दामों पर बेच दिया करता था।
साइकिलों का कोई नंबर न होने से पुलिस उस पर ध्यान नहीं देती थी। दूसरी तरफ साइकिल चोरी की रिपोर्ट भी बहुत कम ही लिखी जाती हैं। अकमा गांव निवासी अनूप कुमार पुत्र रामकिशोर ने प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी भतीजी शिवानी ब्लूमिंग बड्स स्कूल के पास 21 अप्रैल को कोचिंग के लिए गई थी वहीं से साइकिल गायब हो गई, जिसका मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस साइकिल चोरों की खोज में लगी थी। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक कमलेश,अभिषेक सिंह व कांस्टेबल नरेंद्रकुमार ने तिन्दौली गांव निवासी सुधाकर मिश्रा पुत्र हरि कुमार मिश्रा को पकड़ कर पूछताछ किया तो उसने साइकिल चोरी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की साइकिलों को बरामद करने के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया।