-टाटशाह वेलफेयर सोसायटी ने जिला चिकित्सालय में आयाजित किया रक्तदान शिविर
अयोध्या। जिला चिकित्सालय में टाटशाह वेलफेयर सोसायटी की जानिब से हज़रत इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु तआला अन्हू की शहादत और क़र्बला के शहीदों के यौम-ए-चेहल्लुम के मौक़े पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर उद्धघाटन सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह और सीओ सिटी पलाश बंसल जी ने संयुक्त रुप से किया।
रक्तदान शिविर की सरपरस्ती हज़रत मौलाना मुख़तारुलहसन साहब फाज़िल-ए-बगदाद व जामा मस्जिद टाटशाह के पेश इमाम, शहर क़ाज़ी हज़रत मौलाना मुफ्ती शम्शुल क़मरअलीमी साहब ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मदक़मरराईन एवं संचालन पूर्व सभासद वसी हैदर गुड्डू ने किया। रक्तदान शिविर में मोहम्मद सफफन, मोहम्मद रिज़वान, दराब खान, रिज़वान हैदर, मोहम्मद दानिश मोहम्मद कामरान, मोहम्मद शहिद, हैदर अली ने रक्तदान किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मकसूद अली, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, कैंटोनमेंट बोर्ड के पार्षद मोहम्मद अपील बब्लू, यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद शोएब खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चांद, टाटशाह मरकज़ी कमेटी के सेक्रेटरी जमाल अहमद खान , टाटशाह मरकजी कमेटी के पूर्व सदर साबिर साबिर अली, मोहम्मद दानिश लकी, मोहम्मद मोइनुद्दीन, टीपू सुल्तान, उमर अत्तारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।