अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय आवाहन पर 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर जनवादी नौजवान सभा 25 यूनिट रक्तदान करेगा। यह जानकारी जजिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने दी। जनौस कार्यालय पर संगठन के कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुऐ प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि संगठन के प्रांतीय आवाहन पर पूरे प्रदेश में युवा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर 150 यूनिट रक्तदान करके जन्मदिवस मनाएंगे। इस कड़ी में जिले के साथी अध्यक्ष कामरेड धीरज ,सचिव शेरबहादुर शेर,कोषाध्यक्ष पूजा शर्मा व जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से वजीरगंज संगठन कार्यालय पर कैम्प लगाकर रक्तदान करेंगे। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है इसमें शहर व जिले के युवा रक्तदान करके जनता को भी जागरूक करने का कार्य करेंगे।साथ ही साथ समाज के असहाय और गरीब जरूरत मंद लोगो की मदद भी संगठन करेगा। जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में युवाओ को बढ़चढ़ कर हिसा लेना होगा।तभी हम जरूरत मन्द लोगो की मदद कर सकते है ।सभी साथी 9 बजे तक कार्यालय वजीरगंज में पहुंचे।इस रक्तदान अभियान में प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी 8वी वार रक्तदान करेंगे।
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …