मरीजों व तीमारदारों को होती है परेशानी
अयोध्या। जिला चिकित्सालय के आपातकालीन ओपीडी में रात में अक्सर डाक्टर व फार्मासिस्ट नहीं मिलते हैं जिसके चलते रात में अस्पताल आने वाले मरीजों को समस्याओं का समान करना पड़ता हैं। नदारद डाक्टर व फार्मासिस्ट या तो घर चले जाते है या फिर रेस्ट रूम में आराम फरमाते हैं। गुरुवार/शुक्रवार की रात कोतवाली नगर के महाजनी टोला निवासी बाबा पुत्र कुंवर प्रकाश दुर्गा पंडाल में मूर्ति रखवा रहा था उसी दौरान उसको चोट लग गई। वहीं उसके अन्य समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रात्रि 3ः00 बजे जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर नदारद रहे और फार्मेसिस्ट भी कुर्सी पर एक अन्य व्यक्ति आराम फरमाता दिखाई दिया। समिति के सदस्यों द्वारा अनुरोध करने पर एक चतुर श्रेणी कर्मचारी ने चोटिल बाबा की मरहम पट्टी किया और दवा मांगने पर कहा कि सुबह आकर डॉक्टर को दिखाकर दवा लेना। अस्पताल का यह हाल तब जब जनपद में दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव चल रहा हैं। जबकि महोत्सव से पूर्व अधिकारियों द्वारा केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव समितियों को भरोसा दिलाया गया था कि मेले के दौरान किसी भी समिति के पदाधिकारियों को सरकारी विभागों में किसी भी काम को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। जबकि हकीकत उससे कोसो दूर हैं। वहीं चिकित्सा व्यवस्था की बात करे तो जिला प्रसाशन को सीधे मुँह चिढ़ाता दिखाई दें रहा हैं।