अयोध्या। सीआरपीएफ 63वीं बटालियन द्वारा प्राकृतिक जलाशय, नाला, चांदपुर-मलिकपुर मार्ग पर कब्जा कर बंद किये जाने के विरोध में चांदपुर सहित कई गांवों की पीडित महिलाओं और पुरूषों ने ग्राम सभा चांदपुर हरिवशं पंचायतघर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीण नारे लगा रहे थे कि रोड नहीं तो वोट नहीं, सीआरपीएफ मुर्दाबाद, बताते चलें कि तमाम ग्रामीणों की भूमि जिसपर वह सैकड़ों वर्षों से काबिज थे को सीआरपीएफ की 63वीं बटालियन ने कब्जा कर बैरीकेटिंग कर दिया है। बैरीकेटिंग किये जाने से लोगों का आवागमन भी बाधित हुआ है। पुस्त दर पुस्त काबिज भूमि से बेदखल किये जाने से ग्रामीणों मे जनाक्रोश व्याप्त है और वह पुस्तैनी भूमि को सीआरपीएफ से लेकर वापस कब्जा दिलाने की मांग सरकार से कर रहे है।
रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
9
previous post