अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ डीएम ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी से शान्ति की अपील की और कहा कि आप लोग हमेशा शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने में मदद किया है आगे भी इसी तरह मदद करे। नागरिकता संसोधन कानून नागरिकता देने के लिए है किसी को इससे नागरिकता नही जायेगी और अल्पसंख्यक समुदाय हमेशा की तरह सुरक्षित रहेगा किसी अफवाह पर ध्यान न दे कोई भी बात होती है तो हमारे मो0 नं0 9454417541 पर कभी भी कोई सूचना दे सकते है एवं व्हाट्सएप भी कर सकते है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि आप लोगो ने सहयोग दिया है तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग दे प्रशासन आप के साथ है किसी के बहकावे में न आये जो लोग कानून हाथ में लेंगे और चिन्हित होंगे उन पर निश्चित ही कार्यवाही होगी क्योकि शासन भी गम्भीर है। आप सभी लोग मेरा व्हाट्सएप नं0 8004143000 नोट कर ले इस पर कोई सुझाव या सूचना हो तो अवगत कराये। अन्त अधिकारी द्वय ने सभी से सहयोग की अपील की और अल्पसंख्यक समुदाय ने भी पूरा सहयोग का अश्वासन दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण और अल्पसंख्यक समुदाय के हाजी अरसद अहमद, किफायत उल्ला, सुल्तान अजहर, जाहिद खान, सहित अन्य प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya