अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी से शान्ति की अपील की और कहा कि आप लोग हमेशा शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने में मदद किया है आगे भी इसी तरह मदद करे। नागरिकता संसोधन कानून नागरिकता देने के लिए है किसी को इससे नागरिकता नही जायेगी और अल्पसंख्यक समुदाय हमेशा की तरह सुरक्षित रहेगा किसी अफवाह पर ध्यान न दे कोई भी बात होती है तो हमारे मो0 नं0 9454417541 पर कभी भी कोई सूचना दे सकते है एवं व्हाट्सएप भी कर सकते है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि आप लोगो ने सहयोग दिया है तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग दे प्रशासन आप के साथ है किसी के बहकावे में न आये जो लोग कानून हाथ में लेंगे और चिन्हित होंगे उन पर निश्चित ही कार्यवाही होगी क्योकि शासन भी गम्भीर है। आप सभी लोग मेरा व्हाट्सएप नं0 8004143000 नोट कर ले इस पर कोई सुझाव या सूचना हो तो अवगत कराये। अन्त अधिकारी द्वय ने सभी से सहयोग की अपील की और अल्पसंख्यक समुदाय ने भी पूरा सहयोग का अश्वासन दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण और अल्पसंख्यक समुदाय के हाजी अरसद अहमद, किफायत उल्ला, सुल्तान अजहर, जाहिद खान, सहित अन्य प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ डीएम ने की बैठक
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …