-प्रशासन ने जारी किया एम्बूलेंस का रूट चार्ट
अयोध्या। 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या अगामन में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन, कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क, सरयू होटल यात्री निवास, श्री राम जन्मभूमि परिसर, हनुमान गढ़ी मंदिर सहित अन्य संबंधित स्थलों व मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों की स्थिति मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ रामायण कांक्लेव कार्यक्रम की तैयारियों तथा इसमें सम्मिलित होने वाले विभिन्न अतिथियों के बैठने व अन्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं व शिलान्यास होने वाले योजनाओं संबंधी तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया तथा विभिन्न कार्यक्रम स्थलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारियों को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस सेवा श्री राम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस के रूट चार्ट के तहत लखनऊ के तरफ से आने वाले एम्बुलेंस महोबरा बाईपास होते हुए वाया महोबरा चैराहा कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे। सहादतगंज की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस करियप्पा मार्ग होते हुए वाया कैंट थाना, नियॉवा चैराहा, गुदड़ी चैराहा, बेनीगंज, गुप्ता होटल टेढ़ी बाजार होते हुए अस्पताल गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे।
गोण्डा की तरफ से पुरान सरयू पुल होते हुए आने वाले एम्बुलेंस वाया नयाघाट, पोस्ट आफिस, अशर्फी भवन, कटरा चैकी तिराहा, टढ़ी बाजार होते हुए अस्पताल गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे तथा बस्ती की तरफ नया सरयू पुल होते हुए आने वाले एम्बुलेंस वाया महोबरा बाईपास, महोबरा चैराहा कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे। तत्क्रम में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लिफ्टर क्रेन के रूकने के लिए निर्धारित है रूदौली (जनपद अमेठी) रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम (जनपद बलरामपुर) साकेत पेट्रोल पम्प (जनपद बस्ती) जनौरा कट (जनपद संतकबीर नगर) स्थानो पर रूकेंगी। उक्त जानकारी जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा दी गयी है।