रखरखाव के साथ सीसीटीवी कैमरों का लिया जायजा
अयोध्या। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा -2022 को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कालेज, फतेहगंज के प्रश्नपत्र रखने के कक्ष, सी0सी0टी0वी0 नियंत्रण कक्ष तथा जनपद स्तरीय सी0सी0टी0वी0 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
अधिकारी द्वय द्वारा राजकीय इंटर कालेज में प्रश्नपत्र कक्ष के निरीक्षण के दौरान कक्ष में रखे गये प्रश्नपत्रों के समस्त पैकेटों के रख रखाव की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया गया, जिसमें प्रश्नपत्रों के रख रखाव की स्थिति ठीक पायी गयी। तदोपरांत अधिकारी द्वय द्वारा विद्यालय में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु स्थापित सी0सी0टी0वी0 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे क्रियाशील स्थिति में पाये गये। इसके उपरांत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय इंटर कालेज में ही स्थापित जनपदीय नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ड्युटी पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद के 122 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के समस्त कक्षों पर सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से सतर्क दृष्टि/निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी परीक्षा केन्द्र अथवा परीक्षा कक्ष पर किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों, नकल के प्रयोग की प्रवृत्ति/संभावना प्रतीत होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित हाईस्कूल एव इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, नकलविहीन, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीयता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्व है। उन्होंने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न हेतु तैनात समस्त परीक्षा प्रभारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, डीआईओएस, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने तथा नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, परीक्षा प्रभारी व जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, नियंत्रण कक्ष प्रभारी भी उपस्थित रहे।