आरसी वसूली की फीडिंग चार दिनों के भीतर करायें सम्बन्घित अधिकारी
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व सहित विद्युत, खनन, आबकारी व अन्य सभी विभागों को मार्च में शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग को ईट भट्ठों से संबंधित आरसी वसूली करने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए। वाणिज्यकर में पर्वतन कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को आरसी वसूली की फीडिंग को 4 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने एडीएम वित्त को निर्देश दिए कि जिनके द्वारा आरसी वसूली की फीडिंग समय से पूर्ण नहीं की जाती है उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह चल रहा है इसमें कुछ ही दिन अवशेष है सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें जिस भी विभाग द्वारा राजस्व वसूली में कमी पाई जाती है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व, सीआरओ, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला ने बताया कि कतिपय शर्तों के अधीन 31 मार्च 2019 तक निर्धारित समस्त आदेशों को सृजित मांग पर लंबित ब्याज व अर्थदंड उक्त तिथि से 3 माह तक की अवधि तक के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर माफी योजना लागू की गई है। अतः जनपद अयोध्या के समस्त केबल टीवी नेटवर्क संचालकों तथा वीडियो सिनेमा स्वामियों यदि उक्त योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो शीघ्र ही अपने आवेदन पत्र मनोरंजन कर कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि उक्त के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।