-सरयू तट के सभी घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
अयोध्या। जब से जन्मभूमि पर बने नव्य व भव्य मन्दिर में रामलला विराजमान हुए हैं तभी से अयोध्या के हर एक उत्सव नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। वह चाहे मन्दिर में दर्शनार्थियों की संख्या का हो या मन्दिर में चढ़ावे का, 32 लाख दीपों से सजे दीपोत्सव का हो, 11000 के सामूहिक सरयू आरती या 14 कोसी परिक्रमा में 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा मेले के स्नान में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने का अनुमान जिला और पुलिस प्रशासन लगा कर तद अनुरूप व्यवस्था में जुटा है।
गुरुवार को अब तक व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम चन्द्र विजय सिंह टीम के साथ निकले।नयाघाट व वशिष्ट कुण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है इसके लिए सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ साथ बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित किए जाएं। मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्था सुदृण करें।
जिला अधिकारी ने नया घाट के निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट की नियमित साफ-सफाई के साथ साथ बेरिकेटिंग में स्नान की व्यवस्था, जल पुलिस द्वारा सुरक्षा की जांच, महिलाओं के लिए बाथरूम व शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इसके साथ ही वशिष्ठ कुण्ड के निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण हो रहे बाथरूम में डिजाइन व टाइल्स की क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी कार्य को अच्छे ढंग से पूर्ण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एसडीएम सदर, नगर निगम व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।