-जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवास की साफ सफाई व मरम्मत के कार्य शीघ्र कराने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) व एकल श्रमजीवी महिला छात्रावास अंजनीपुर कालोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान रसोई, कम्प्यूटर, साफ सफाई आदि के साथ उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के जमानत के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सम्प्रेक्षण गृह संस्था में कुल किशोरों की संख्या 118 है, जिसमें अयोध्या व अम्बेडकरनगर के 23-23, बाराबंकी के 28, सुल्तानपुर 25, अमेठी 17 व अन्य के 02 किशोर है। उन्होंने कहा कि बच्चों के खाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा दवाई, योगा व टेक्निकल शिक्षा के लिए कौशल विकास व योग के टीचर /प्रशिक्षक को सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एकल श्रमजीवी महिला छात्रावास का निरीक्षण करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवास की साफ सफाई तथा अन्य जो भी मरम्मत आदि के कार्य व कमियां है उनको यथाशीघ्र सही करायें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व संस्था के ठेकेदार को निर्देश दिये कि खिड़की, दरवाजे, फर्स आदि की मरम्मत का कार्य समय पर पूर्ण करें। उन्होंने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के लिए गार्ड की तैनाती की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।