डेंगू वार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण, दावे से इतर हकीकत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डीएम ने कहा- व्यवस्थाएं दुरूस्त अबतक भर्ती हुए 84 मरीज

अयोध्या। एडीज मच्छर के काटने से होने वाले जानलेवा डेंगू रोग के प्रकोप व मरीजों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला चिकित्सालय स्थित आरक्षित डेंगू वार्ड में अचानक पहुंचे और मरीजों व उनके तीमारदारों से व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी जो जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष भी हैं ने बताया कि अबतक कुल 84 डेंगू पीड़ित मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जिसमें गैर जनपद के मरीज भी शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में कुल 8 मरीज भर्ती पाये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि किड जांच में 150 पाजटिब और एलाइजा जांच में 84 पॉजटिब मरीज पाये गये। उन्होंने तीमारदारों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताया और कहा कि घर में पानी एकत्र न होने दें क्योंकि डेंगू मच्छर पानी में ही लार्वा देते हैं। मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल में बेड व दवा की पर्याप्त व्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को निर्देशित किया गया है कि वह मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग करायें। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा छिड़काव और फागिंग करायें जो शुरू भी किया जा चुका है।

दो माह के भीतर ब्लड बैंक 106 यूनिट उपलब्ध करा चुका है प्लेटलेट्स ब्लड

दूसरी ओर जिलाधिकारी के दावे के इतर तस्वीर कुछ और बंया करती है। डेंगू वार्ड मे सीमित बेड हैं जिसके कारण तमाम सम्भावित मरीजों को चिकित्सालय प्रशासन ने दूसरे वार्डों में भर्ती कर रखा है जिन्हें मच्छरदानी तक नसीब नहीं है। इसके अलावां प्लेटलेट्स ब्लड के अलावां डेंगू की कोई दवा चिकित्सालय के पास उपलब्ध नहीं है जबकि जिलाधिकारी का कहना है कि सभी दवाएं उपलब्ध हैं। अयुर्वेदिक कम्पनियों ने कैरीपापा नाम का सीरप और कैप्सूल मेडिकल स्टारों पर उपलब्ध कराये हैं जिन्हें चिकित्सालय प्रशासन ने अभी तक किसी भी मरीज को उपलब्ध कराने की जहमत नहीं उठाया है। जिला चिकित्सालय में डेंगू का पहला मरीज 18 अगस्त को भर्ती किया गया था। यदि ब्लड बैंक का आंकड़ा देखा जाय तो सितम्बर 2019 माह में 31 यूनिट प्लेटलेट्स व अक्टूबर 2019 माह में 75 यूनिट कुल 106 यूनिट डेंगू मरीजों को उपलब्ध कराया जा चुका है यदि यह आंकड़ा सही माना जाय तो 84 डेंगू मरीजों का दावा गुमराह करने वाला साबित होता है। 2 नवम्बर 2019 को ब्लड बैंक में ए पॉजटिब गु्रप का 5 यूनिट, बी पॉजटिब ग्रुप का 6 यूनिट, 0 पॉजटिब ग्रुप का 10 यूनिट, एबी पॉजटिब गु्रप का 5 यूनिट व ए निगेटिब गु्रप का 5 यूनिट कुल 31 यूनिट प्लेटलेट्स खून उपलब्ध है। बिडम्बना यह है कि बी निगेडब, ओ निगेटिब, एबी निगेटिब गु्रप के लिए प्लेटलेट्स ब्लड एक भी यूनिट ब्लड ब्लड बैंक में नहीं है यदि इन गु्रप के डेंगू पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ जाय तो ब्लड बैंक हाथ खड़े कर लेगा और उनका जीवन राम भरासे हो जायेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya