-गुप्तारघाट पर 1500 मीटर के नये घाट के निर्माण में जल निकासी हेतु ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था देने का दिया निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुप्तारघाट के सौन्दर्यीकरण हेतु गुप्तारघाट पर पार्क एवं दुकाने/क्वास्क के निर्माण कार्य, मरी माता मंदिर से गुमनामी बाबा की समाधि तक 24 मीटर चौड़े मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मार्ग एवं दुकानों के निर्माण कार्य में तेजी लाने व बरसात से पूर्व मार्ग के जीएसबी कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि गुप्तारघाट व उसके आसपास के क्षेत्र में लैंड स्केपिंग कराकर अच्छे पार्क के रूप में सुव्यवस्थित कर आकर्षक पेड़ पौधे, चिल्ड्रेन पार्क की समस्त व्यवस्थायें/उपकरण, पार्क में आने वाले लोगों हेतु बैठने की व्यवस्था/आकर्षक बेंचस के साथ-साथ 250 से अधिक गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था तथा आकर्षक दुकानें शीघ्र उपलब्ध होंगी।
जिसके लिए कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को गुप्तारघाट 1500 मीटर के नये घाट के निर्माण में जल निकासी हेतु ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था भी देने के निर्देश दिये जिससे भविष्य में गुप्तारघाट पर जल निकासी की समस्या न हो। इसी के साथ जिलाधिकारी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को भविष्य में गुप्तारघाट पर आगन्तुकों की संख्या में वृद्वि को दृष्टिगत रखते हुये और पार्किंग की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सिविल लाइन स्थित लाल डिग्गी तालाब के सौन्दर्यीकरण (यथा-पौड/तालाब की सफाई, लैंड स्कैपिंग, नेचुअल मैथेड से वाटर ट्रीटमेंट, रेस्टोरेंट/कैफे व पाथ-वे आदि कार्यो) के कार्यो का निरीक्षण किया तथा तालाब की सफाई के कार्य व मिट्टी के लैंड स्केपिंग के कार्य को वर्षो से पूर्व 5 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग टीमें लगाकर पर्याप्त मेनपावर लगाकर समय से कार्य पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालय को भी अच्छे एक्वेरियम के रूप में बनाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। उन्होंने लाल डिग्गी तालाब के आसपास अतिक्रमण को भी शीघ्र हटवाने हेतु भी नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त व सम्बंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ तहसील सोहावल क्षेत्र में स्थित समदा झील का सुंदरीकरण कर उसे एक पक्षी बिहार व पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु नगर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को और अतिरिक्त मशीनरी यथा-लोडर व डम्फर/ट्राली लगाकर युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये, जिससे बारिश से पूर्व ही मिट्टी का कार्य पूर्ण हा सके।