-रेलिंग व फाउण्डेशन को मजबूत करने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राम की पैड़ी पार्ट-2 एवं नयाघाट चैराहा, अयोध्या के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी पार्ट-2 में लोहे की जो रेलिंग लगायी जा रही है उसका फाउण्डेशन और मजबूत किया जाय तथा इसकी आकर्षक पेंटिंग करायी जाने तथा नयाघाट चैराहे के पास सीवर लाइन का मेन होल धंस गया है, इसे भी तत्काल ठीक कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेन होल के ही पास में बने नाले पर पटिया नही रखी गयी है, इससे लोगों के इसमें गिरने और चोटिल होने की संभावना बनी रहेगी, इस पर तत्काल पटिया रखवाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को दिये। नयाघाट चैराहे के चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण से प्रभावित स्थानों पर सभी विद्युत तारों एवं केबिल को तत्काल अण्डर ग्राउण्ड करवाया जाय अथवा आवश्यकतानुसार हटवा दिया जाय। साथ ही विद्युत परिवर्तक को भी अन्यत्र स्थापित करवाने के आदेश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को दिये।
नयाघाट चैराहे के पास अतिक्रमण करके जो गुमटी, ठेला आदि रख ली गयी है, उन्हें भी तत्काल हटवाया जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में पुनः इस प्रकार का अतिक्रमण न होने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को दिये। चैराहे पर बनी पुलिस बूथ (गोलघर) को भी यथाशीघ्र हटवाने तथा नयाघाट पुलिस चैकी की रेलिंग को हटवाकर इस स्थान पर फुटपाथ बनाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को दिये। गांधी आश्रम के सामने लोक निर्माण विभाग द्वारा लगवाया गया ओवरहेड साइनबोर्ड भी यथाशीघ्र हटवाया जाय।
सड़क चैड़ीकरण के उपरांत इसे आवश्यकतानुसार बड़े आकार में पुनः स्थापित करवाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता व अवर अभियन्तागण मौजूद रहे।