-आपदा बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन सतर्क : चन्द्र विजय सिंह
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने गुरूवार को तहसील रूदौली के महंगू का पुरवा में राजस्व विभाग द्वारा आपदा बचाव एवं राहत शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय द्वारा मॉकड्रिल के सुरक्षा कर्मियों का प्रदर्शन देखा और उनकी हौसलाजाही करते हुये कहा कि आपदा के समय भी आप सभी इसी हौसले के साथ लोगों की सहायता करेंगे। अधिकारी द्वय ने शिविर में सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, होमगार्ड विभाग, सुरक्षा बल आदि के स्थापित कैम्पों का जायजा लेते हुये वहां उपलब्ध मेडिकल किट, खाद्य पदार्थ, एम्बुलेंस, बेलचा, फावड़ा, बोल्ट कटर, लाइफ जैकेट, फायर बूट आदि को देखा गया।
अधिकारी द्वय को मॉकड्रिल टीम द्वारा आपदा के समय राहत बचाव कार्य को रिर्हसल के रूप में सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी रूदौली, तहसीलदार रूदौली, पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली, जिला पूर्ति अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित सुरक्षा व बचाव कार्य से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।