अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कैंट थाने का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कार्यालय के रजिस्टरो को चेक किया गया, खामियां मिलने पर सुधारने के लिए कहा वहीं पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क पाए जाने पर सराहना की गयी।
चेकिंग के दौरान सन्तरी पहरा, महिला हेल्पडेस्क, व कार्यालय में कार्यालय मुंशी मौजूद सतर्क पाया तथा प्र0नि0 कैन्ट व दिवसाधिकारी मौके पर मौजूद थे। अधिकारी द्वारा कार्यालय के रजिस्टर को चेक किया गया जहाँ अपराध रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर व ग्राम अपराध रजिस्टर चेक किया गया, सभी रजिस्टर अपडेट होने पर अधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया तथा सराहना किया गया। कार्यालय की साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया। तत्पश्चात अधिकारी द्वारा थाने का भ्रमण किया गया परिसर में कई जगह कूड़ा का ढेर देखने पर कूड़ादान की व्यवस्था करने को निर्देश दिया गया। गाडियों की संख्या अधिक होने पर निस्तारित योग्य वाहनो को जल्द निस्तारित करने को निर्देशित किया। तत्पश्चात दोनो अधिकारियों द्वारा बैरक,आवास, फैमिली लाइन व शौचालय का निरीक्षण किया गया । कंडम घोषित बैरक की जगह नई बैरक बनाने का प्रपोजल तैयार करने को आदेशित किया गया तथा किचन इत्यादि में टाइल्स लगवाने के लिए कहा गया। तत्पश्चात दोनो अधिकारीगण द्वारा कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसी तरह से औचक निरीक्षण किसी भी थाना क्षेत्र एवं किसी भी समय मेरे द्वारा किया जा सकता है । औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पीआरओ राम नरेश वर्मा मौजूद रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice कैंट थाने का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …