सोहावल। मंगलवार को तहसील सोहावल में जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक व एसएसपी जोगेंद्र कुमार की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सम्पन्न हुआ।आने वाली शिकायतों को लेकर राजस्व विकास व पुलिस विभाग सहित कुछ विभागीय अधिकारियों को फटकार लगी। गम्भीर मामलो पर जांच के आदेश दिये गये। समापन से पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कुछ विभागीय अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में स्वयं कमान नही संभाल रहे हैं। लापरवाही बढ़ती जा रही है। इसीलिए प्रदेश की रैंकिंग में जिला पिछड़ा है।इसे 20 से 25 के बीच लाने का प्रयास करें। यहां कुल 153 मामले आये।जिसमें 13 मामले का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। अधिबक्ताओं की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक भरत लाल पाण्डेय को कड़ी फटकार लगायी गयी ।विभाग में कार्यरत एक सेवा निवृत्त कर्मचारी को हटाने का निर्देश दिया। चिर्रा मोहमहम्मद पुर निवासी जुलफदर की शिकायत है कि जीवित रहते मृतक दिखाकर वरासत करा लिया गया। राजस्व निरीक्षक निलम्बित होते होते बचे।जांच तहसीलदार को सौंपी गयी।मुस्तफाबाद प्रधान की रजामंदी से पंचायत भवन की जमीन कब्जा कर दुकान बनाने का आरोप लगाया गया। शेखपुर जाफर निवासी निराल ने तालाब की जमीन पर कब्जे की शिकायत किया तो क्षेत्रीय लेखपाल व खण्ड विकास अधिकारी अबूबकर खान को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गयी। करेरु निवासी अनिल कुमार तिवारी सिरहिर निवासी राजकुमार श्रीवास्तव की शिकायत गलत पैमाइश को लेकर रही। वहीँ रुदौली थाने की मीसा निवासी कंचन देवी ने अपने पति की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर डाले जाने की शिकायत अपने पड़ोसियों पर करके पुलिस को कटघरे में खड़ा किया। मामले को एस एस पी ने मौजूद सी ओ सदर को सौंपा।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, पीडी ए के सिंह, जिला आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष, उप-जिला अधिकारी राजीव शुक्ला, तहसीलदार वी के सिंह सहित सभी बिभागीय अधिकारी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
डीएम व एसएसपी ने सुनी जनता की फरियाद
29
previous post