नियमित लॉगिन न करने वाले अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से लॉगिन न किये जाने पर सख्त रूप अपनाते हुए तीन दिवस में लिखित स्पष्टीकरण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर नियमित रूप से लॉगिन होना आवश्यक है जिससे प्राप्त सन्दर्भो का नियत समय सीमा के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण हो सके किन्तु सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानीय, सम्पत्ति प्रबन्धक उ0प्र0 आवास विकास परिषद, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीराम चिकित्सालय, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, उपायुक्त उद्योग, प्रधान प्रबन्धक दुग्ध विकास, प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा द्वारा नियमित रूप से लॉगिन न किया जाना नितान्त खेदजनक है। उन्होनें उपरोक्त अधिकारी तीन दिवस के भीतर अपना-अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
महेन्द्र अधिशाषी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम, श्रीमती चंचल मिश्रा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती प्रज्ञा सिंह तहसीलदार रूदौली, लव कुमार सिंह एसडीएम बीकापुर, श्री आयूष चौधरी एसडीएम सदर, श्री परमेश कुमार तहसीलदार को जनपद में अन्य अधिकारियों की तुलना में डिफाल्टर अधिक पाये जाने के कारण पृथक से तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।