फैजाबाद। मुस्कान रहबिलेशन सेंटर कनिगंज अयोध्या के मूक बधिर छात्र प्रधानमंत्री कौशल विकास में कंप्यूटर एवं होटल मनेजमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 3 माह के लिए प्रातः रवाना हुए। प्रशिक्षण के लिए जाने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना न था क्यों कि इस प्रशिक्षण के बाद इन्हें नौकरी भी मिलनी है। ज्ञात हो इसके पूर्व प्रथम बैच 22 बच्चों का था दूसरा बैच 12 बच्चों का तथा तीसरा बैच 10 बच्चों का गया है जिसमे जाने वाले बच्चों में अरुण यादव , अमन पाठक , आयुष चित्रांशी , अनील , सत्यम यादव , आकाश कौसधन , अंकुर , सुरजीत निषाद ,अदनान , शरद तिवारी आदि है। बच्चे इतने खुश थे कि उनकी खुशी का ठिकाना न था। संस्था की संरक्षिका डॉ. रानी अवस्थी ने बताया कि अभी शीघ्र ही ३५ अस्थि विकलांग युवा को भी दिल्ली व लखनऊ ट्रेनिंग में भेज रहे है। जिन लोगों ने मेरे पास पूर्व में भी अपना कागजात दिए है वे भी जा सकते है किन्तु वह एक बार आकर मिल लें प् प्रशिक्षण में लड़कियां भी जा सकती हैं। डॉ. रानी अवस्थी ने अयोध्या फैजाबाद के होटल एवं व्यवसाइयों से निवेदन किया है कि वे बच्चों को काम देने का अवसर प्रदान करे प्रबन्धक राघवेन्द्र द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशिक्षण के दौरान आने वाली दिक्कतों का कैसे सामना करे इसके टिप्स दिए। बच्चों को पहुचाने संस्था के शिक्षक व कर्मचारी भी साथ में गए ।
दिव्यांग बच्चे प्रशिक्षण हेतु रवाना
38