पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है: समरजीत
फैजाबाद। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्याग पंडित समरजीत ने राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी को पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या करने को लेकर गुलाबबाड़ी गेट से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कांड के लिए योगी सरकार के पुलिस तथा पुलिस की इनकाउंटर नीत जिम्मेदार है जिसके आड़ में विरोधियों को मारते मारते आज आम लोगों को भी मारा जा रहा है तथा पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है तथा पीड़ित को एक करोड़ रुपए तथा नौकरी देने की बात कही और सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाने तथा दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कैंडिल मार्च में संतोष कुमार, नीरज मौर्या, अजय यादव, सत्यम पांडे, रजत गुप्ता, सुरेंद्र मिश्रा, राजकमल, योग वर्मा, अनुभव रावत, मनीष तिवारी आनंद यादव आदि शामिल थे।