नेक्स्ट ख़बर ब्यूरो। अयोध्या में द्वितीय दिव्य दीपोत्सव के दौरान डाॅ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजि होने वाली रंगोली एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता हेतु आनलाईन आवेदन शुरू हो गया है। दोनो प्रतियोगिताओ के लिए विश्वविद्यालय ने विज्ञप्ति के माध्यम से दिशा निर्देश जारी कर दिये है। प्रथम प्रतियोगिता में ”तुलसी की रामकथा“ विषय पर ही आधारित रंगोली बनानी है एव द्वितीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत सीता एवं राम के स्वरूप की होगी। आवेदन के पश्चात प्रतिभागियो का चयन विश्वविद्यालय की गठित चयन समिति द्वारा होगा। अतिंम प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियो को 51000 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।अविवि के आफिशियल वेबसाईट www.rmlau.ac.in पर रंगोली एवं प्रदर्शनी दोनो प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यार्थी आनलाईन आवेदन कर सकते है रंगोली प्रतियगिता में हिस्सा लेने हेतु आवेदन की अंतिम तारीख 25/10/2018 है।तत्पश्चात आवेदन का प्रिंट लेकर समस्त कागजात के साथ 27/10/2018 शाम 4 बजे तक डाक या सीधे सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। सीता एवं राम स्वरूप प्रतियोगिता के लिए 20-10-2018 तक ही आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा एवं आवेदन का प्रिंट लेकर समस्त कागजात के साथ 24/10/2018 शाम 4 बजे तक डाक या सीधे सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं विवरण
रंगोली प्रतियोगिता
1- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद की वेबसाइट पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 10-10-2018से 25-10-2018 तक किया जायेगा। ग्रुप का नाम, ग्रुप लीडर का नाम तथा प्रत्येक प्रतिभागी का आधार कार्ड संख्या रजिस्ट्रेशन फार्म में भरना अनिवार्य है। आधार कार्ड की फोटो-कापी रजिस्ट्रेशन फार्म के प्रिंटआउट के साथ संलग्न करके स्पीडपोस्ट/रजिस्टर डाक/कूरियर या सीधे सम्बन्धित विभाग में 27-10-2018, शाम 4ः00 बजे तक जमा करना अनिवार्य है। स्पीड पोस्ट/रजिस्टर डाक/कूरियर के लिए पता – दृश्य कला विभाग, आवासीय परिसर, डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद, 224001
2-विषय -”तुलसी की रामकथा“ विषय पर ही आधारित रंगोली बनानी है।
3-स्थान-राम की पैड़ी, अयोध्या।
4- क्षेत्र -प्रत्येक ग्रुप को रंगोली बनाने के लिए 15 ग् 10 फिट का स्थान दिया जायेगा।
5-समय -दोपहर 03ः00 सेशाम 06ः00 बजे तक।
6-ग्रुप के सदस्यों की संख्या – 10 सदस्य।
7-ग्रुप संख्या-अधिकतम 50 ग्रुप।
8-प्रत्येक ग्रुप को रंगोली का समस्त सामान स्वयं लाना है। रंगोली का निर्माण सेंडकलर, मार्बल डस्ट से ही करना है।
9-कोई भी आयुवर्ग का व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है।
10-प्रतिभागियों को प्रदत् सुविधा-
1-प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता सामग्री हेतु रुपये 2,000=00 का चेक एवं प्रतिभागिता प्रमाण- पत्र दृश्य कला विभाग, आवासीय परिसर, डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद द्वारा दिया जायेगा।
2-उक्त धनराशि एवं प्रमाण-पत्र पुरस्कार वितरण के दिन प्रदान किये जायेंगे।
11-पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार 51,000=00
द्वितीय पुरस्कार 31,000=00
तृतीय पुरस्कार 21,000=00
पाँच सांत्वना पुरस्कार 11,000=00
12-विशेष-प्रतियोगिता में पुरस्कार हेतु चुने जाने वाली रंगोली के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय दृश्य कला विभाग, आवासीय परिसर, डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद द्वारा नामित निर्णायक मण्डल द्वारा किया जायेगा।
13-प्रतियोगिता से सम्बन्धित विज्ञापन का प्रकाशन अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या, फैज़ाबाद द्वारा किया जायेगा।
सीता और राम स्वरुप प्रतियोगिता
1- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद की वेबसाइट पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 10-10-2018 से 20-10-2018 तक किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन फार्म में सीता-रामस्वरुप बन रहे प्रतिभागियों का नाम, प्रत्येक प्रतिभागी का आधार कार्ड संख्या रजिस्ट्रेशन फार्म में भरना अनिवार्य है। आधार कार्ड की फोटो-कापी रजिस्ट्रेशन फार्म के प्रिंट आउट के साथ संलग्न करके स्पीडपोस्ट/रजिस्टरडाक/कूरियर या सीधे सम्बन्धित विभाग में 24-10-2018, शाम 4ः00 बजे तक जमा करना अनिवार्य है। स्पीडपोस्ट/रजिस्टर डाक/कूरियर के लिए पता – दृश्य कलाविभाग, आवासीय परिसर, डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद, 224001
2-प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न होगी। प्रथम चरण की प्रतियोगिता 25-10-2018 को विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में सुबह 11ः00 से दोपहर 03ः00 बजे तक सम्पन्न होगी, जिसमें चयनित प्रतिभागी ही द्वितीय चरण (अन्तिम प्रतियोगिता) मे भाग लेंगे।
3-विषय -“सीता-रामस्वरुप“।
4-कोई भी लड़का या लड़की, सीता और राम का स्वरुप बन सकते है। सीता-राम का स्वरुप केवल राजसी होगा।
5-स्थान- द्वितीय चरण (अन्तिम प्रतियोगिता) का स्थान राम की पैड़ी, अयोध्या होगा।
6-प्रतिभागियों की संख्या-अधिकतम 100 जोड़ी।
7-समय -द्वितीय चरण (अन्तिम प्रतियोगिता) का समय शाम 04ः00 से 05ः00 बजे तक होगा।
8-आयुवर्ग-केवल 14 से 25 वर्ष की आयु के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते है।
9-प्रत्येक प्रतिभागी को सीता-राम स्वरुप के लिए आवश्यक समस्त सामग्री स्वयं लाना होगा।
10-प्रतिभागियों को प्रदत् सुविधा-
1-प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता सामग्री हेतु रुपये 2,000=00 का चेक एवं प्रतिभागिता प्रमाण- पत्र दृश्य कला एवं फैशन डिजाइनिंग विभाग, आवासीय परिसर, डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद द्वारा दिया जायेगा। 2-उक्त धनराशि एवं प्रमाण-पत्र पुरस्कार वितरण के दिन प्रदान किये जायेंगे।
11-पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार 51,000=00
द्वितीय पुरस्कार 31,000=00
तृतीय पुरस्कार 21,000=00
पाँच सांत्वना पुरस्कार 11,000=00