मिल्कीपुर। प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या डॉ. रवि कुमार सिंह ने कुमारगंज वन रेंज के कोटिया बीट का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने रेंज में कराए गए पौध रोपण की बारीकी से मुआयना किया। साथ ही वनकर्मियों से इसके रखरखाव आदि के सख्त निर्देश दिए।जंगल भ्रमण के दौरान कुमारगंज रेंज की कोटिया बीट में पहुंचे डीएफओ ने लगाए गए पौध रोपण का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि पौध नर्सरी में खड़ी घास के चलते पौध को सूरज की रोशनी कम मिलने के कारण पौध की बढ़ोतरी में बाधा आ जाती है ऐसी स्थिति में पौधों के अगल बगल साफ सफाई रखनी चाहिए द्यइसी क्रम में इन्होने बताया कि नर्सरी में पौध तैयार होने के बाद उसे दूसरे स्थानों पर लगाया जाएगा।
प्रभागीय वनाधिकारी ने किया पौधरोपण का निरीक्षण
33
previous post