जिनके मकान ढह गए उनको मुख्यमंत्री आवास योजना से किया जाएगा लाभान्वित
रूदौली-फैजाबाद। चार पांच दिनों से रुदौली तहसील क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से बेघर हुए 148 पीड़ितों को विधायक राम चन्द्र यादव ने तहसील सभागार राहत चेक व त्रिपाल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित कि लगभग 20 वर्षो बाद ऐसी भारी बरसात हुई है इस भीषण वर्षा से क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ न होने पाए हर प्रकार से उनकी सहायता की जाएगी। इसके अलावा विधायक में यह भी कहा कि बाढ़ व अति वृष्टि से जिनके मकान ढह गए उनको हर हाल में मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा । एक सवाल के जवाब ने विधायक में बताया बाढ़ व अतिवृष्टि की चपेट में आकर जो सड़के कट गई है उन्हें ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसी सड़को को 24 घंटे के अंदर ठीक कराये। इसके अलावा भारी बारिश से जलभराव की चपेट में आये परिषदीय स्कूलों में भी व्यवस्था ठीक कराने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों को एलर्ट करने के साथ साथ वे स्वयं निगरानी कर रहे है। जहां जो भी समस्याएं आएंगे उनका तत्कालीन निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ,तहसीलदार शिव प्रसाद ,नायब तहसीलदार नर सिंह नरायन वर्मा ,भेलसर चैकी इंचार्ज विनोद सिंह ,राम प्रेस यादव, निर्मल शर्मा ,हिमांशु गर्ग ,राजेश शर्मा, राम प्रताप यादव ,राज किशोर सिंह सहित तहसील के कर्मचारी व अतिवृष्टि से पीड़ित लोग मौजूद रहे ।