– सुनियोजित तरीके से ग्रामीणांचल के विकास का मुख्यमंत्री ने दिया मंत्र
अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को मुलाकात किया। मिल्कीपुर विजय के उपरान्त पहली बार मुख्यमंत्री से जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुलाकात किया। उन्होंने सीएम योगी का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मिल्कीपुर चुनाव के दौरान महिलाओं की टीम के साथ लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहीं थी।
महिलाओं से जुड़े प्रकरणों को प्रमुखता से उठाने व सपा की गुमराह करने की नीति का लगातार जवाब देने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष पर समाजवादी पार्टी ने लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से कटाक्ष किया गया था। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बताया कि विकास की अवधारणा से जिले के गांवों को जोड़ा गया है।
सुनियोजित तरीके से ग्रामीण क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। गांव की सड़कों का सुदृढ़ीकरण तथा सौर्न्दयीकरण कराया जा रहा है उन्हें मुख्य मार्गों से जोड़ा गया जिससे यातायात में सुगमता रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल, प्रकाश व्यवस्था की गई है।
जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि मुलाकात के दौरान अयोध्या जनपद के ग्रामीणांचल में चल रही विकास की योजनाओं को और गतिशील बनाने तथा योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर चर्चा हुई। अयोध्या के परिक्षेत्र में जो धार्मिक महत्व के स्थल विकास से छूटे है उन्हे सूचीबद्ध कर समुचित विकास करवाने के विषय में मुख्यमंत्री ने मार्गदर्शन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि जिस प्रकार से शहरी क्षेत्र को सोलर लाइटों से आच्छादित किया जा रहा है उसी प्रकार से ग्रामीणांचलों में सोलर लाइटें लगवाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया।