बीकापुर। जिलाधिकारी अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में तहसील बीकापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस समपन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राशन वितरण, अवैध कब्जा, सिचाई, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, स्वच्छता, पुलिस आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में 219 शिकायतों आयी जिसमें पांच शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिकायत पंजीकरण खिड़की पर शिकायतकर्ताओं की काफी तादाद में भीड़ जमा रही।
जिलाधिकारी अनिल कुमार झा ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में जो शिकायतें शिकायतकर्ताओं के द्वारा आयी है उसे शासन के मंशानुरूप समय अवधि के अंदर गुणवत्ता परक स्थलीय निरीक्षण के बाद समाधान किये जाने का निर्देश दिया। यादि निस्तारण में जिस कर्मचारी की लापरवाही मिली तो कार्यवाही निश्चित होगी। राम राज चौबे पुत्र राम अंजोर चौबे निवासी नरोत्तमपुर बीकापुर असाध्य बीमारी से पीड़ित हैं गरीब होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ हैं। इलाज के लिए सरकारी राहत कोष से आर्थिक मदद कराये जाने की मांग की। इसी तरह कई फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, एसडीएम लव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस वीरेंद्र विक्रम सिंह, तहसीलदार दिग्विजय सिंह, बीडीओ अमित त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमाकांत मौर्य,ईओ श्रीमती रागिनी वर्मा, सीएचसी बीकापुर अधीक्षक राम मणि शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी जेपी सिंह, सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।
रूदौली तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 138 शिकायतों में 9 निस्तारित
रूदौली। तहसील रूदौली में एस डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 138 शिकायतों में 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम दुल्लापुर निवासी बच्चू लाल , सैदपुर के राम अचल आदि ने शिकायत की कि किसान सम्मान निधि का खाता गलत फीड हो गया है बार बार शिकायत के बाद भी कृषि विभाग में सही नही हो पा रहा है। इसी तरह दर्जनों किसानों को किसान सम्मान निधि का रुपया न मिलने की शिकायत सामने आई।सबसे अधिक शिकायते राजस्व विभाग से सम्बंधित रही जिनमे चकरोड,वरासत व् आर्थिक सहायता आदि शामिल रही ।
पुलिस विभाग से सम्बंधित 10 शिकायते दर्ज की गयी।विधुत विभाग से सम्बंधित 7 शिकायते रही जिनमे अधिकतर गलत विधुत बिल अथवा बिना कनेक्शन के बिल आने से सम्बंधित रही।इसके अलावा आपूर्ति विभाग,गन्ना विभाग,वन विभाग,धान क्रय केंद्र,लोक निर्माण विभाग,एलडीएम आदि से सम्बंधित दर्ज की गयी।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि 138 शिकायतों में 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है शेष सभी शिकायतों को संबन्धित विभाग को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण के लिए सौंपा गया है। इस मौके पर सीओ रूदौली डॉ धर्मेंद्र यादव, अवर अभियंता विकास पाल, प्रभारी सीडीपीओ सिद्धि धात्री पाण्डेय, उप रेंजर बीरेंद्र तिवारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।