मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास बरती जाय विशेष सतर्कता : नितीश कुमार
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा उस अवसर पर शांति, सुरक्षा एवम् अन्य विभागीय व्यवस्थाओ सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत मुस्लिम संप्रदाय के धार्मिक एवम् प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुलिस व कार्यदाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भी ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 29/30 जून 2023 को मनाया जाना सम्भावित है।
इस अवसर पर मुस्लिम संप्रदाय के शिया-सुन्नी वर्ग द्वारा जनपद के प्रमुख ईदगाहों/मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है और कुर्बानी किये जाने की परम्परा है। उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर अराजक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखी जाय तथा मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास विशेष सतर्कता बरती जाय। संवेदनशील स्थानों पर चैकसी एवं जिले में सौहार्द का वातावरण कायम रहे इसके लिए समुचित प्रबन्ध पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिये जाय। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट, अयोध्या एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) व अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्रों में अपने काउन्टर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य डयूटी में लगे मजिस्ट्रेट/पुलिस बल से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही संचारी रोगों के दृष्टिगत अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा यह भी सुनिश्चित कराएं कि कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न होने पाये।
जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय मेजिस्ट्रेट्स को अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं/मौलानाओं/सम्बन्धित कमेटियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से सम्पर्क व संवाद करके शान्ति समितियों की बैठक समय से सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में कराना सुनिश्चित कर लें और अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यदायी विभागों से अपेक्षित कार्य समय से संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करते हुए करा लें तथा सुनिश्चित करें कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/सीईओ कैण्ट बोर्ड अयोध्या/जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश एवं शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को लटकते तारों को कसने तथा पर्व के अवसर पर सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक चिकित्सा सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त के अतिरिक्त अन्य सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी द्वारा उक्त पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से संबंधित आवश्यक कार्यो/दायित्वों का निर्वहन संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर ससमय कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी बताया कि उक्त पर्व के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों से समन्वय एवं संवाद हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। जिलाधिकारी कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का त्वरित निस्तारण सम्बंधित विभागों द्वारा कराया जायेगा। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर के.के. सिंह, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, नगर मैजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, एक्सईएन विद्युत सहित पुलिस व अन्य कार्यदाई विभागो के अधिकारी तथा मुस्लिम संप्रदाय के धार्मिक एवम् प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।