लक्ष्य 2000 यूनिट के सापेक्ष सात माह में हुआ 1391 यूनिट रक्तदान, स्वैच्छिक रक्तदाताओं में 6 मिले एचआईवी ग्रसित

अयोध्या। स्वैच्छिक रक्तदान योजना के तहत जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक ने रिकार्ड उपलब्धि हांसिल किया है। सात महीने के भीतर लक्ष्य 2000 यूनिट के सापेक्ष 1391 यूनिट रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा किया गया। सत्र समापन का पांच माह शेष है और लक्ष्य पूरा करने के लिए मात्र 609 यूनिट रक्तदान होना है। स्वैच्छिक और रिपलेसमेंट रक्तदान करने वालों में जांच के दौरान 6 लोगों को एचआईवी ग्रसित पाया गया।
सत्र 2019-20 में अप्रैल से अक्टूबर माह के भीतर 3124 रिपलेसमेंट ब्लड एकत्र किया गया। रिपलेसमेंट रक्तदान का कोई मानक नहीं निर्धारित किया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सात माह में कुल 44 लगाये गये तथा 1303 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। दूसरी ओर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 1391 रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया। ब्लड बैंक में सप्रेशन यूनिट लगी होने के कारण अब प्लाजमा व प्लेटलेट्स समग्र खून से अलग कर लिया जा रहा है जिससे तमाम मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध हो पा रहा है। प्लाजमा रक्त जले हुए मरीजों को चढ़ाया जाता है जबकि प्लेटलेट्स डेंगू मरीजों को देने की व्यवस्था है। एनएसीओ ने चालू सत्र में 9547 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य बनाया है सात माह के भीतर 6494 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। अभी 6 माह शेष हैं और लक्ष्य पूरा करने के लिए 2053 यूनिट रक्त संग्रह किया जाना है जो आसानी से पूरा कर लिया जायेगा ऐसा माना जा रहा है।