-फूल-माला पहनाकर दी गयी विदाई
अयोध्या। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रामकृष्ण तिवारी का कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया गया। जिसमें सभी शासकीय अधिवक्ताओं ने भेंट स्वरूप राम दरबार का चित्र देकर व फूल माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके स्वर्णिम कार्यकाल की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
रामकृष्ण तिवारी ने जनपद अयोध्या में 3 दिसंबर 2018 को जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल दो जुलाई को समाप्त हुआ। जनपद अयोध्या में उनके कार्यकाल के दौरान सजा का शत प्रतिशत योगदान रहा। हत्या व दुष्कर्म जैसे अपराधों में दो फांसी की भी सजा दिलाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी अधिवक्ताओं ने उनके दीर्घायु होने स्वर्णिम भविष्य की कामना की। रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी से अच्छा सहयोग मिला। सभी शासकीय अधिवक्ता इसी प्रकार से आगे भी काम करते रहे।
इस अवसर पर रोहित पांडे, लालमणि तिवारी, के पी सिंह, नरसिंह उपाध्याय, रमेश तिवारी, ज्ञानेश पांडे, सुभाष त्रिपाठी ,अभय वैश्य,विनोद उपाध्याय, सतीश देवरस, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।