संबंधित विभाग के अधिकारीयों को तलब कर निस्तारण कराने का दिया निर्देश
रूदौली । भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव की मौजूदगी में डीएम अनुज कुमार झा ने शनिवार को मवई ब्लॉक क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ कामाख्या भवानी परिसर में आयोजित चौपाल में सांसद आदर्श ग्राम सभा सुनबा के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा मां कामाख्या धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर चर्चा हुई।चैपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारीयों को तलब कर उनका निस्तारण कराने का निर्देश दिया।डीएम ने श्री झा ने इस मौके पर सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमन्त्री आवास,शौंचालय,पीएम सम्मान निधि,तथा उज्ज्वला योजना की समीक्षा की उन्होंने चैपाल में उपस्थित अफसरों से कहा की जो भी लाभार्थी उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं।उन्हें पात्रता सूची में शामिल कर योजना से लाभान्वित करें।इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष नलकूप,हैण्डपम्प,पीएम आवास,संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज कराई।जिसका डीएम ने निस्तारण कराने का भरोसा दिया
रुदौली के रुदौली के विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ ने सदन में यह घोषणा की है।कि प्रत्येक जिले में पर्यटन के दृष्टकोण से जो पौराणिक व् ऐतिहासिक धरोहर हैं। उन्हें चिन्हित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। विधायक श्री यादव ने कहा कि मां कामाख्या धाम को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।जिससे देश विदेश के पर्यटकों के लिए कामाख्या धाम भी आकर्षण का केंद्र बन सके।इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।