रूदौली। शिक्षा क्षेत्र मवई के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी व उच्च प्राथमिक स्कूल बरौली में गुरुवार को आयोजित समारोह में छात्र छात्राओं को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रामचंद्र यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमिता सिंह ने संयुक्त रुप से बैग, जूता मोजा व यूनिफार्म का वितरण किया। महापौर ने सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। विधायक ने परिषदीय स्कूलों में छात्रों को नियमित रुप से विद्यालय आने व मन लगाकर पढाई करने का संकल्प दिलवाया। इससे पूर्व विधायक व महापौर ने विद्यालय परिसर में पांच पौधों का रोपण किया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आकस्मिक मौत के चलते कार्यक्रम को संक्षेप में समेट कर दो मिनट का शोक संवेदना व्यक्त कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर बरौली मठ के महंत रामचंद्र दास, मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश शुक्ला, मनमोहन पांडेय, शिक्षक आदित्य शुक्ल, साहित्यकार डॉ. अनवर हुसैन खां, प्रधानाचार्य रामानुज कनौजिया, मो. शुएब, प्रधान अकील खां मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli इंग्लिश मीडियम प्राइमरी व उच्च प्राथमिक स्कूल बरौली बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमिता सिंह महापौर ऋषिकेश उपाध्याय वितरित किया यूनिफार्म शिक्षा क्षेत्र मवई
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …