जेष्ठ के सातवें मंगल पर जगह-जगह हुआ प्रसाद वितरण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। जेष्ठ के सातवें बड़े मंगल पर बजरंगबली के भक्तों ने स्थान-स्थान पर भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद व शरबत का वितरण किया। परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई फैजाबाद परिसर में निर्माण इकाई परिवार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी ग्रुप में प्रमुख रूप से इकाई अध्यक्ष संजय कुमार दुबे प्रवीण कुमार झा नवीन मिश्रा केसोराम दुबे राम विश्वकर्मा संत कुमार झा निशांत कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। मरी माता मन्दिर रामनगर तिराहा पर पुजारी चंचल दास ने पूजन अर्चन के बाद भण्डारा का आयोजन किया। हलुवा व शरबत वितरण का आरम्भ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आनन्द सेन यादव ने किया। इस मौके पर सुनील पाठक, मनोज जायसवाल, सुधीर पाण्डेय, बब्लू यादव, रंजन पंडित, अवधेश तिवारी, दिनेश शर्मा, रोहिताशु चन्द्र राजू, शिवा, करम त्रिपाठी, विजय, सालू, आकाश, सुमन, विकास, पप्पू आदि माजूद रहे।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के मिर्जापुर माफी में विशाल भण्डारे का आयोजन काली जी के मन्दिर पर हुआ जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण हनुमान जी के जयकारे लगाये गये। भण्डारे का शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विशालमणि यादव रिक्की, युवा सपा नेता ज्ञानेन्द्र यादव व शंकर प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव ने कहा कि विशाल भण्डारे का यह तीसरा वर्ष है। ग्रामीण क्षेत्र में बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ नौजवान भण्डारे का आयोजन करते हैं जिसमें बड़ी संख्या में गांव के बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे व महिलायें शामिल होती हैं। इस मौके पर रणवीर यादव, रामबाबू यादव, मंशाराम यादव, राम अंजोर गुप्ता, शिवराम यादव, राम नरेश यादव, कुलदीप शर्मा, शिवमणि यादव, राम दयाल, संदीप शर्मा, नन्हकन गुप्ता, बिन्नू, सन्नू, मन्नू, संदीप यादव, माही यादव, आरोही यादव, जंगऊ यादव आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

कुमारगंज स्थिति वन रेंज कार्यालय परिसर में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न इस भंडारे में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निरंतर हनुमान चालीसा पुस्तक व प्रसाद वितरण चलता रहा। इस विशाल भंडारे में प्रमुख रुप से क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज अशोक कुमार श्रीवास्तव ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी नंदकिशोर यादव ,दिलीप श्रीवास्तव ,राम सुरेश पांडे, जगजीवन प्रसाद, महेश यादव, जगदंबिका प्रसाद चैबे, सूर्यनारायण सिंह, जगत बहादुर सिंह आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर गोकुला गांव स्थित आदिशक्ति मंदिर पर भी आशुतोष सिंह द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya