अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा आज अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शाहदत दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में श्रधांजलि अर्पित करके वहां के गरीबो को कम्बल व वस्त्र वितरित किया गया। जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद ने कहा था
“भारत की फिजाओं में सदा याद रहूंगा, आजाद हूँ आजाद रहूँगा“क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनो के लिए कुर्बानी दिए।आज हमें शहीदों के सपने को साकार करने के लिए एकजुट होकर जनता के बीच मे उनके संदेश को ले जाना होगा।क्रांतिकारियों ने साम्रज्यवाद के खिलाफ और समाजवाद के स्थापित करने के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।उनका सपना था कि आजादी के बाद एक ऐसे भारत का निर्माण होगा जहां मनुष्य का मनुष्य द्वारा शोषण नही होगा।अमीर गरीब की खाई नही होगी।लेकिन आजादी के 70 वर्ष बाद अमीर और अमीर गरीब और गरीब हुआ है तानाशाही बढ़ी है इसके खिलाफ युवाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जनौस जिलाध्यक्ष धीरज, उपाध्यक्ष शिवधर,रामजी तिवारी,पूजा शर्मा,कोमल,बुधना, माधुरी,कंचन,प्रियंका,साबरी, भगौती निषाद,रामजस,सूरज सोनकर,लतीफ शामिल रहे। कम्बल और वस्त्र शशिवाला सिंह और साधना सिंह ने संयुक्त रूप से वितरित किया।
7