अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा व जनवादी ई रिक्शा यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मजदूर दिवस के मौके पर चौक में मजदूरों के साथ मिठाई बांट कर कामरेड धीरज कामरेड रामजी तिवारी और कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के नेतृत्व में मनाया गया। और सभा किया गया। सभा को सम्बोधित करते जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज मजदूरों का त्योहार है आज के दिन निया के मजदूरों एक हो के नारे को बुलन्द किया गया था,शिकागो शहर में क्रांतिकारी मजदूरों ने शहादत दिया है और 8 घण्टे काम के अधिकार के लिए साम्राज्यवादी ताकतों से लड़ाई लड़कर कुर्बानी दिया है। देश के अंदर आज मजदूरों के लिए सरकारें कोई ठोस कदम नही उठा रही है।न्यूनतम मजदूरी भी मजदूरों को नही मिल रही है।मजदूरों के जीविका के लिए कुछ नही कर रही है।आज जरूरी है कि देश की सरकार मजदूरों के लिए कोई ठोस कदम उठाना होगा।
माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद आज मजदूरों की हालात बद से बदतर होती जा रही है,मजदूरों की दवा और घर की कोई व्यवस्था नही है।इस तानासाही सरकार के खिलाफ मजदूरों को एक जुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम में शिवधर द्विवेदी,जिलाप्रभारी विश्वजीत सिंह राजू,इकबाल खन्ना,दुर्गा प्रसाद,बृजेश मौर्या,भानू कश्यप,आफताब इंकलाबी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad मिष्ठान वितरित कर मनाया मजदूर दिवस
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …