अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महात्मा गांधी भवन के भूतल हाल में शनिवार को कर्मचारी परिषद एवं संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने किया। श्री पांडे ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कर्मचारियों से संबंधित पूर्व में दिए गए प्रत्यावेदनो को त्वरित निस्तारण कराए जाने की मांग संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन से करता है इसके साथ ही कर्मचारियों संबंधित अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई बैठक में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे महामंत्री श्याम कुमार सौरभ श्रीवास्तव श्यामलाल मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पाल तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में जयशंकर मिश्रा अमर सिंह रामकुमार ब्रह्मानंद अनूप सिंह डॉ राजेश सिंह डॉ वीरेंद्र वर्मा वीके कनौजिया छेदा लाल संतोष सुभाष सिंह योगेश के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।
अवध विवि कर्मचारी परिषद की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
21