अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय प्रवास विभाग सह बैठक डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग के सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में के केंद्रीय प्रवासी के रूप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण क्षेत्र के केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रमुख एन आदिशिशु व अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही एवं अवध प्रांत के प्रांत मंत्री राहुल वाल्मीकि प्रवासी के रूप रहें । बैठक का शुभारंभ वीणावादिनी माँ सरस्वती व युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन केंद्रीय प्रवासी एन आदिशिशु , प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही , प्रांत मंत्री राहुल वाल्मीकि , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश ने कर किया। बैठक का संचालन प्रांत सह मंत्री अंकित शुक्ला ने किया। इस बैठक के दौरान वर्तमान सत्र में अब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गए सभी कार्यक्रमों पर समीक्षा की गई तथा आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रमुख एन आदिशिशु ने कहा कि मैं यहाँ आपलोगो को मार्गदर्शन करने नही आया हूँ मैं आपलोगो से सीखने आया हूँ क्योंकि सभी जगह परिस्थितियां अलग होती है और अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग तरह से ही काम किया जा सकता है इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हर इकाई हमें कुछ न कुछ अलग सिखाती है वही सीखने मैं आपके बीच आया हूँ। प्रांत संगठन मंत्री ने वर्तमान सत्र में सम्पन्न कार्यक्रमो का सम्पूर्ण वृत्त लिया व कार्ययोजना बना कर कार्य करने पर जोर दिया जिससे विद्यार्थी परिषद की सभी विद्यार्थियों तक पहुंच सके। प्रांत मंत्री राहुल वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कार्यकर्ता ही संगठन के प्राण है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा द्वारा अयोध्या जिले अंतर्गत वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्तिथ के बारे में अवगत कराया गया। इस बैठक के दौरान प्रांत सहमंत्री आकाश पटेल , नेहा खान , प्रांत उपाध्यक्ष मीनू दूबे , प्रांत कार्यकारणी सदस्य अभिजीत मिश्रा , अंकुर सिंह , राजीवमणि पाठक , जिला संयोजक मयंक गुप्ता , जिला प्रमुख मनीष सिंह , नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह , शुचिता पाण्डेय , जिला मेडिविशन प्रमुख शालिनी श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री अजय प्रताप , अनुराग त्रिपाठी , अनुज श्रीवास्तव , तहसील संयोजक रविकांत पाण्डेय , नवीन आज़ाद , महानगर मंत्री शशांक कसौधन , महानगर अध्यक्ष मोनिका परमार , विश्विद्यालय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह , कृषि विश्विद्यालय अध्यक्ष अंकित तिवारी , आर्य देवेश बालियान , वैभव तिवारी , अमरीष द्विवेदी , अर्जिता सिंह , संस्कृति वर्मा , अन्नू तिवारी , आकांक्षा पाण्डेय , सिमरन शुक्ला , रविकांत तिवारी अभिषेक ,अयोध्या , अम्बेडकर नगर व बाराबंकी जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
1