रूदौली । सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकास खण्ड रूदौली के सुभाष अग्रवाल सभागार में आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का उदघाटन सांसद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस मौके पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमाम जनकल्याण कारी योजना के बारे में बताते हुए ग्रामीण मीडिया कार्य शाला के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारो के समक्ष आने वाली चुनौतियों की चर्चा की। रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण मीडिया बहुत बड़ी ताकत बन चुकी है जो सरकारी गैर सरकारी क्षेत्र में कार्य करती है । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े फैसले लेकर किसान ,मजदूर, ब्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए तमाम जन उपयोगी योजनाएं चलाई है जिसमे किसान सम्मान निधि योजना, आवास योजना सड़क योजना अति महत्वाकांक्षी योजनाएं है ।विधायक ने कहा कि सूचना मंत्रालय का ग्रामीण मीडिया कार्य शाला का आयोजन रूदौली में कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और यह इस प्रकार की पहली ग्रामीण कार्य शाला है जिससे यहाँ के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार लाभान्वित होंगे । मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा की ।एस डी एम रूदौली विपिन कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजना सुचारू रुप से जनता तक पहुचे यह राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। अपर महा निदेशक आर पी सरोज ने कहा कि यह मीडिया कार्यशाला ग्रामीण पत्रकार को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के समाचार प्रस्तुति में सहायक होगी। उन्होंने कहा आज रिपोर्टिग का दायरा ग्रामीण स्तर तक पहुँच गया है जो काफी संतोष जनक बात है । सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता अभियान, आंगन बाड़ी आदि से ग्रामीण पत्रकारिता का दायरा बढ़ाना होगा ।समाज सेवी डा0 निहाल रजा ने कुपोषण के बारे में बिस्तार से बताते हुए प्रधानमंत्री मंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम को बहुत अच्छी योजना बताई । अन्य वक्ताओं में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, सीएस सी प्रभारी डा0 पी के गुप्ता, राजेन्द्र सोनी,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा, तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त, आदि थे ।कार्यशाला का संचालन उपनिदेशक पत्र सूचना कार्यालय श्रीकांत श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों में जितेंद्र कुमार यादव शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री, अजय कुमार गुप्त, रवि कुमार वैश्य, राजेश मिश्रा, विक्रमपाल सिंह,गंगा द्विवेदी ,जगदम्बा श्रीवास्तव,अम्बरेश यादव ,विनोद मिश्रा,राजेश मिश्रा, सन्तोष सिंह,विजय प्रताप सिंह,अब्दुल जब्बार,प्रवेश पांडेय,विकास वीर यादव,राकेश यादव ,मो शारिक,रमेश यादव,राम राज, प्रभासु श्रीवास्तव, फरहान खान ,आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में चुनौतियों पर हुई चर्चा
5