-जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की हुई बैठक
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रभागीय वन अधिकारी सीतांशु पांडे द्वारा जिला गंगा समिति द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। तदोपरांत जिला गंगा समिति द्वारा सरयू नदी के जल तथा स्वच्छ बनाए रखने संबंधी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने ग्राम गंगा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरयू नदी की स्वच्छता शरीर के संभावित स्थलों पर वनीकरण कराए जाने के निर्देश दिए तदोपरांत जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सॉलि़ड वेस्ट के निस्तारण बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण नदियों के प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा की गई तथा पर्यावरण संरक्षण खेत प्रभावी कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। तदोपरांत जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी ने जनपद में निरीक्षण करके तैयारियों एवं लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए शासन द्वारा जनपद में वन एवं अन्य विभागों हेतु 25 लाख 2 हजार 800 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके अनुरूप पौधशाला ओं पौधों को तैयार किया जा रहा है
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधों के रोपण है पर्यावरण का चयन कर योजना शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनपद में पंजीकृत कर सको को कम से कम 10-10 पौधों को देने के भी निर्देश दिए गए। किसानों से संपर्क कर उन्हें उनकी इच्छुक प्रजाति के पौधों के भाग के अनुरूप यथासंभव पौधे उपलब्ध कराए जाएं इसकी कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए। उन्होंने जनपद के विद्यालयों में फलदार पौधे ही लगाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने पौधों के संरक्षण एवं देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर के0के0 सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, डीएफओ, डीसी मनरेगा, बीएसए, डीआईओएस समस्त वीडियो, समस्त एडीओ पंचायत एवं तकनीकी सहायक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अमृत सरोवरो के कार्य को 30 तक करायें पूरा : डीएम
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉकों के तकनीकी सहायकों को मनरेगा की गाइडलाइन का विस्तृत अध्ययन सरकार योजना के अनुसार क्रिएटिव कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने अमृत सरोवरो के कार्य को बरसात से पूर्व 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब की खुदाई में पानी के इस इनलेट का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायतों को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प के समस्त 19 मानकों से शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 100 प्रतिशत विद्यालयों में 30 जून तक दिव्यांग शौचालय के निर्माण एवं संचालन प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में बच्चों हेतु झूले वा स्लाइडर भी लगवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में संचालित पुस्तकालयों में लोगों को पुस्तकालय हेत पुस्तकों को दान करने हेतु प्रेरित करने तथा पुस्तकालयों के बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर के0के0 सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, डीसी मनरेगा, बीएसए, डीआईओएस समस्त वीडियो, समस्त एडीओ पंचायत एवं तकनीकी सहायक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।