अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक सदर तहसील के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में रामजनम वर्मा की अध्यक्षता व अजय कुमार यादव के संचालन में हुई बैठक में गांव और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान ज्ञापन लेने के लिए जब कोई अधिकारी नहीं आया तो कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। कार्यकर्ता नारा लगाते हुए मण्डलायुक्त मनोज मिश्र के आवास पर पहुंच गये जिसकी भनक लगते ही वहां एसपी सिटी विजय पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी अरविन्द चैरसिया आदि पहुंच गये तब समझाबुझाकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया। प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने ज्ञापन सौंपा। कुछ किसानों की समस्याओं का समाधन मौके पर ही कराया गया। इस मौके पर शिव प्रसाद पाण्डेय, सती प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार, राम गरनेश मौर्य, राम केवल विश्वकर्मा, रामेश्वर तिवारी, लाल बहादुर, राधेश्याम, सुनील तिवारी, गुरूदीन, राम भवन यादव, दुखराम, विक्रमा, निर्मला, संगीता, मंगला श्रीवास्तव, शिव कुमार, सीमा तिवारी, श्याम कली, राज कुमार, जे.पी. किसान आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad भारतीय किसान यूनियन मासिक बैठक सदर तहसील
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …
123 Comments